Semi Final में NZ को हराकर Team India ने कटाया Final का टिकट, Kohli, IYER और Shami ने दम दिखाया, Final में पहुंचाया |Team India | NZ vs IND

2023-11-15 8

#INDvsNZ #MohammadShami #TeamIndia #worldcup2023 #cricket


Semi Final में NZ को हराकर Team India ने कटाया Final का टिकट, Kohli, IYER और Shami ने दम दिखाया, Final में पहुंचाया |Team India | NZ vs IND

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज़ की और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत में मोहम्मद शमी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने दमदार खेल दिखाया और भारत को फाइनल में पहुंचाया। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 397 रन बनाए। 398 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा न्यूज़ीलैंड की टीम नहीं कर पाई और भारत ने न्यूज़ीलैंड को मात देते हुए 2019 वर्ल्ड कप की हार का बदला ले लिया और न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप से बाहर करते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

IND vs NZ,

Team india Win,

ODI World cup 2023,

Mohammad Shami,

Team India entry in final,

Virat kohli,

Shreyas iyer,

Rohit Sharma,

cricket news,

Videos similaires